काशीपुर : आयुष्मान अस्पताल के डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी, स्टाफ के साथ मारपीट

0
1404

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आयुष्मान मल्टीस्पालिटी अस्पताल के डॉ. विकास गहलौत ने एक व्यक्ति पर उनके साथ अभद्रता करने, जान से मारने की धमकी देने व उनके स्टाफ के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

आयुष्मान मल्टीस्पालिटी अस्पताल के संचालक डॉ. विकास गहलौत ने बांसफोडान चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को कुलदीप पुत्र बलजीत सिह ने उनके आयुष्मान मल्टीस्पालिटी अस्पताल में अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की तथा अस्पताल स्वामी विपिन गहलौत तथा डॉ. विकास गहलौत के साथ अभद्रता की तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि कुलदीप ने अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय उमेद के साथ मारपीट भी की तथा अस्पताल के कार्य में व्यवधान पहुंचाया। पुलिस द्वारा समझाने पर कलदीप ने उनके साथ भी अभद्रता की तथा मार पिटाई की कोशिश की।

डॉ. विकास गहलौत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 323/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुनील सुतेड़ी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here