पर्दाफाश : बैंक रिकवरी एजेंट बनकर लूट लेते थे बाइक, पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार

0
1276

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : जो लोग अपनी कार/बाइक की किश्त टाइम पर नहीं भर रहे हैं, ऐसे लोग सावधान हो जायें। बाइक/कार लुटेरे ऐसे लोगों पर निगाह रखकर उनकी कार/बाइक लूटने के धंधे में लगे हैं। किच्छा पुलिस ने बैंक रिकवरी एजेंट के नाम पर बाइक लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि दिनांक 19-09-23 को निशान पुत्र उस्मान अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपने को बैंक रिकवरी एजेंट बताकर और उसकी दो किश्त टूट जाने की बात कहकर गुरुवन्त सिंह और गुरपेज सिंह नाम के दो व्यक्तियों ने उसकी केटीम बाइक गाली गलौच व धक्का मुक्की कर छीनकर ले गये। निशान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने किच्छा थाने में धारा 392/504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विनोद फर्त्याल के सुपुर्द की।

उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर तीन पानी में बने पार्किग यार्ड से गुरवन्त सिंह पुत्र जीत सिंह, गुरपेज सिंह पुत्र भगवन्त सिंह को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि हम बैंक रिकवरी एजेंट हैं और फाइनेन्स की हुई गाडियों की किश्तें टूटने पर उन्हें खींचकर पार्किग यार्ड में लाते हैं और यार्ड के स्वामी अमित पाण्डे पुत्र नारद पाण्डे से मिलीभगत कर यार्ड में छुपा देते हैं। आज भी हम दरऊ चौक, किच्छा गये थे तो हमने वहां एक केटीएम बाइक देखी, जिसकी 1-2 किश्त टूटी होने की हमें जानकारी थी, हमने उसके मालिक को बताया कि हम फाइनेंस कर्मी हैं और गाड़ी देने को कहा, उसके द्वारा मना करने पर हम दोनों उस मोटर साईकिल को छीन कर ले आये और अमित पाण्डे के साथ मिलकर यार्ड में छिपा दिया।

पुलिस टीम द्वारा उनसे पूछताछ की गई कि तुम्हें किस फाइनेन्स कम्पनी या बैंक द्वारा ऑथोराईज किया है तथा अपना आईडी कार्ड दिखाने को कहा तो पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें किसी फाइनेन्स कम्पनी या बैंक द्वारा कोई ऑथोराईज नहीं किया गया है, ना ही उनके पास कोई आईडी कार्ड है। उन्होंने बतायाकि हमने जो केटीएम बाइक छीनी है उसको उठाने का हमारे पास किसी फाइनेंस कम्पनी का ऑथोराईज्ड लेटर नहीं था, ना ही किसी फाइनेंस कम्पनी द्वारा वाहन स्वामी को कोई नोटिस दिया गया था। और ना ही हमारे पास किसी फाइनेंस कम्पनी का इनवाइस व प्रीपोस्ट था। पूर्व में भी अमित पांडे के सहयोग से हमने इसी प्रकार गाड़ियां उठाई है। यह गाड़ी भी हमने उसी के पार्किंग यार्ड में छुपाई हैं।

जिसके बाद पुलिस ने पार्किंग यार्ड, तीनपानी, रुद्रपुर से गुरवन्त सिंह व गुरपेज सिंह एवं पार्किंग यार्ड स्वामी अमित पांडे को केटीएम बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01- गुरवन्त सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बिजली फार्म, बिलासपुर, जिला- रामपुर।

02 गुरपेज सिंह पुत्र भगवन्त सिंह निवासी वार्ड नं0 06 सुनहरी थाना किच्छा l

03- अमित पाण्डे पुत्र नारद पाण्डे निवासी वार्ड नं0 04, शान्ति कालौनी, भदईपुरा, थाना- रूद्रपुर l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here