काशीपुर : सवा करोड़ रुपये की स्मैक के साथ पकड़ा गया सुल्तान, रेशमा की जगह कर रहा था कारोबार

0
1613

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने उत्तराखंड में इस वर्ष की सबसे बड़ी स्मैक की खेप के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को उसके पास से 1 किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि उनके द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा प्रभारी सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी के कुशल निर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में दिनांक 22-9-2023 की सुबह पुलिस ने चैकिंग के दौरान ढेला पुल के पास से सुल्तान खां (40 वर्ष) पुत्र स्व. मन्ने खां निवासी वार्ड नंबर 8, डॉक्टर दिल्ली वालों के पास, मौ. थाना साबिक, बांसफोड़ान, काशीपुर हाल निवासी मौ. काली बस्ती, अल्ली खां, काशीपुर को पकड़ा। जिसकी तलाशी लिये जाने पर उसके पास से सवा करोड़ रूपए कीमत की 1 किलो 24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान सुल्तान ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री है। घरेलू पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ जाने के कारण उसे पैसे की काफी जरुरत थी। वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता था। इसी लालचवश वह छुटपुट स्मैक का काम करने लगा। वह स्मैक तस्कर रेशमा को पूर्व से जानता था। अभी कुछ समय पूर्व जब पुलिस ने रेशमा के लिये स्मैक स्पलाई करने वाले तस्कर अमरुद्दीन को स्मैक के साथ पकड़कर जेल भेजा तो उसके बाद वह रेशमा से मिला। रेशमा ने उसे अमरुद्दीन के जेल जाने तथा उसके लिये बड़ी मात्रा में काम करने तथा इसके एवज में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। लालचवश उसने रेशमा से हामी भर दी तथा बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने लगा।

सुल्तान ने बताया कि बरेली से स्मैक लाकर वह उस स्मैक को रेशमा के कहने पर काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को बेचता था। कल रेशमा के कहने पर उसने उपरोक्त 1 किलो 24 ग्राम स्मैक रेशमा की दूसरी ड्रग्स पैडलर शमीम जहां पत्नी मौ. जुनैद उर्फ बबलूढोडी व उसके बेटे अनस निवासी काशीपुर से उसके घर के पास से ली थी, जिसे उसने काशीपुर एवं कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को सप्लाई करना था। अनस और शमीम जहां भी काशीपर से स्मैक में पहले जेल जा चुके है। यह स्मैक रेशमा ने फतेहगंज बरेली से अनस के हाथों शमीम जहां को भिजवायी थी। मुझे किस आदमी को देना है यह मुझे रेशमा ने फोन करके मुझे काशीपुर पहुंचने पर बताना था। जब तक मैं इस स्मैक को आगे देता तब तक पुलिस ने पकड़ लिया।

एसएसपी ने बताया कि प्रकाश में आयी कुख्यात स्मैक तस्कर रेशमा इस समय मुरादाबाद और बरेली में रहकर स्मैक तस्करी को अंजाम दे रही है। उसका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। उस पर चोरी, एनडीपीएस, गैंगस्टर सहित कई मुकदमें दर्ज हैं।

एसएसपी ने बताया कि जितने भी अपराधियों के नाम इस मामले में सामने आये हैं। एक स्पेशल टीम का गठन कर उनकी इस अवैध धंधें से कमाई गई संपत्ति की जांच की जायेगी और उसके पश्चात उस संपत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

इतनी भारी मात्रा में स्मैक सहित तस्कर को पकड़ने पर पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 रुपये तथा डीआईजी ने 5000 रुपये नकद ईनाम की घोषणा की है।

पुलिस टीम में सीओ बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, थानाध्यक्ष झनकईयां रविन्द्र बिष्ट, एसआई सुनील सुतेड़ी, नवीन बुधानी, देवेन्द्र सामंत, कां. अनिल कुमार, दीपक कुमार, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ माजिद तथा हरजीत सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here