बड़ी खबर : गौमांस तस्कर ने झोंके पुलिस पर फायर, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

0
849

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने एक गौमांस तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से अवैध तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।

आपको बता दें कि एसपी सिटी व एसपी क्राइम व सीओ सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 28-09-2023 को देर रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज बरा एसआई पंकज कुमार ने गौ तस्करी की सूचना पर पुराने जिला पंचायत बैरियर, बरा पर चैकिंग की तो शहदौरा की ओर से आती एक चारपहिया वाहन को रोकने पर उसमे बैठे गौ तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिस पर
पुलिस ने बदमाश को सरेन्डर होने हेतु कहा गया तो उसने फिर से पुलिस टीम फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और उक्त बदमाश को मुठभेड में दबोच लिया।

पकड़े गए बदमाश के वाहन मारुति ईको नंबर यूपी 25 सीपी 3575 से करीब 40 किलो गौ मांस बरामद हुआ। अभियुक्त मौहम्मद अहमद पुत्र हसमूद खान की जामा तलाशी मे में 01 अदद तमंचा 12 बोर, 02 खोखा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में मौ. अहमद ने बताया कि वह गौ तस्कर है तथा इससे पहले भी गौ तस्करी के मामलो में जेल जा चुका है।दिनांक 27.09.2023 को भी उसने अपने घर के पीछे गन्ने के खेत में अपने साथी यासिन के साथ मिलकर गौकशी की थी। उसी का मांस उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेचने जा रहा था कि पकड़ा गया।

गौमांस की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 307/353 आईपीसी धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5/11 (1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु 2,000 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here