दिल्ली/छत्तीसगढ़ (महानाद) : पुलिस ने विगत 26 सितंबर को ईस्ट साउथ दिल्ली के भोगल स्थित शोरूम से हुई 25 करोड़ की चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जी हां, इस चोरी को केवल एक अकेले चोर ने ही अंजाम दिया था। चोर को सिर्फ बड़ा हाथ मारने का ही शौक है। इस अकेले चोर ने ही शौरूम की रेकी की फिर अकेले ही धावा बोला और 18 किलो से ज्यादा की सोने की ज्वैलरी और 12.5 लाख रुपये कैश सहित कुल 25 करोड़ की चोरी को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया था।
यह चोर इतना शातिर है कि इसने सीसीटीवी कैमरों को खराब कर दिया था और उसका चेहरा दुकान के किसी भी कैमरे में साफ-साफ कैद नहीं हुआ था। इसको पकड़े जाने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल दुर्ग, छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने यहां लोकेश राव नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने अपने हमनाम सुपर चोर लोकेश श्रीवास के बारे बताया कि लोकेश श्रीवास ने हाल ही में दिल्ली में एक बड़ी चोरी की घटना को बंजाम दिया है। दुर्ग पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा।
जिस पर दिल्ली पुलिस ने गूगल पर सुपर चोर लोकेश श्रीवास के नाम को सर्च किया तो गूगल में एक चोर की तस्वीर दिखाई दी। जिसे पुलिस ने फरवरी 2023 में लाखों रुपये की ज्वैलरी के साथ पकड़ा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उस तस्वीर के साथ भोगल बाजार से एकत्र किए गए संदिग्ध लोगों की सीसीटीवी फुटेज का मिलान करना शुरू किया तो पता चला कि 24 सितंबर की शाम को एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग टांगे बाजार में घूम रहा है। उक्त व्यक्ति का हुलिया सुपर चोर लोकश श्रीवास से मैच कर रहा था।
जिसके बाद पुलिस ने कन्फर्म करने के लिए लोकेश श्रीवास के मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू किया। जिस पर पता चला कि 25 सितंबर को लोकेश का फोन दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास ऑन हुआ था। पुलिस ने जब कश्मीरी गेट की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो 25 सितंबर की शाम को रात 8.40 पर लोकेश बस का टिकट खरीदते दिखा। इस वक्त उसके पास एक नहीं दो बैग थे।
वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस को पता चला कि लोकेश बिलासपुर का रहने वाला है और उसने हाल ही में यहां एक मकान किराये पर लिया है। जब पुलिस ने वहां छापेमारी की तो लोकेश तो वहां नहीं मिला, लेकिन उसका एक साथी शिवा उनकी पकड़ में आ गया। जिसके बाद शिवा की निशानदेही पुलिस ने लोकेश को बिलासपुर के ही स्मृतिनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 18 किलो से ज्यादा सोने के जेवरात और लगभग 12.50 लाख रुपये कैश बरामद हुए, जो उसने दिल्ली के शोरूम से ही चुराए थे।
पूछताछ करने पर लोकेश ने बताया कि वह सिर्फ बड़ी चोरियां करता है। उसने पहले भोगल, दिल्ली के इस ज्वैलरी शोरूम की रेकी की। मार्केट बंद होने की टाइमिंग पता की। शोरूम बंद होे जाने के बाद वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहता था। उसने पता लगाया कि पड़ोस की बिल्डिंग से शोरूम वाली बिल्डिंग में पहुंचा जा सकता है। इसके बाद उसने 24 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद बगल वाली बिल्डिंग से चुपके से ज्वैलरी शोरूम के अंदर एंट्री की और पूरे 16 घंटे तक दुकान का सामान बटेरता रहा और फिर अगले दिन सोमवार की शाम 7 बजे दुकान से अपने बैग में ज्वैलरी और कैश भर कर निकल गया और दिल्ली से सीधे छत्तीसगढ़ पहुंच गया।