विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने मौसी-भांजे पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर लेजाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
काशीपुर की एक कालोनीवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 26.9.2023 को उसकी 16 साल की नाबालिग पुत्री स्कूल जाने को कह कर घर से निकली थी, रास्ते में कचनालगाजी, उजाला हॉस्पिटल के पास, काशीपुर निवासी अजीत पुत्र बलदेव सिंह उसे बहला फुसला अपने साथ कहीं ले गया है। महिला का आरोप है कि इस कार्य में अजीत का साथ उसकी मौसी राजवीर कौर भी शामिल है।
महिला ने बताया कि दिनांक 28.09.2023 की शाम को लगभग 3.30 बजे अजीत की मौसी उसके घर आकर बोली कि मैं तेरी लड़की को दिनांक 29.09.2023 की सुबह 11.30 बजे ला दूँगी, लेकिन तुम लोग कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करोगे। लेकिन अजीत की मौसी राजवीर कौर अभी तक उसकी पुत्री को नहीं लायी है और अब कह रही है कि तुम अपनी पुत्री की शादी अजीत से करा दो और 2 प्लॉट, दहेज व नकद पैसे दे दो। हम उसकी शादी नानकमत्ता के गुरूद्वारे में करा देंगे। अगर तुमने पुलिस के पास जाने की कोशिश की तो हम तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे।
महिला ने कहा कि वह अपनी पुत्री की शादी अजीत से नहीं करना चाहती है। उसकी पुत्री नाबालिग है। उसकी पुत्री को बरामद कर उसके सुपुर्द किया जाये।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजीत व उसकी मौसी राजवीर कौर के खिलाफ धारा 363/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के हवाले की है।