रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने भतीजे की हत्या कर फरार हुए चाचा को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दिनाँक 01/10/2023 को तारा सिंह पुत्र स्व. धर्म सिंह निवासी ग्राम रायपुर, रुद्रपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह 1 तारीख की सुबह लगभग 11 बजे अपने बेटे राजविन्द्र सिंह उर्फ राजू अपने धान के खेत में काम कर रहे थे तो उसका बेटा राजविन्द्र सिंह उर्फ राजू अपने धान के खेत में पानी चलाने के लिये हमारी खेत की मेड़ में लगे बिजली के पोल पर तार डालने के लिए गया। जहां उसका छोटा भाई (राजविन्द्र का चाचा) सुच्चा सिंह उसके साथ गाली गलौच करने लग गया। गाली गलौच करने से मना करने पर सुच्चा सिंह ने अचानक तंमचा निकाल कर उसके बेटे के ऊपर फायर कर दिया, जिससे उसके बेटे के सीने पर गोली व शरीर पर छर्रे लग गये और वह मौके पर ही गिर गया। सुच्चा सिंह गोली मारकर मौके से फरार हो गया। उसने अपने परिजनों के साथ अपने बेटे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ डाक्टर ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया।
तारा सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 302/504 आईपीसी बनाम सुच्चा सिंह पंजीकृत कर मामले की जांच एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी को सुपुर्द की गयी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में घटना में संलिप्त व्यक्तियों की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुच्चा सिंह को लंबाबड़ काशीपुर रोड, रुद्रपुर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर, एक अदद तमंचा 315 बोर, 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।