विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद): अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिये हैं।
आपको बता दें कि नैनीताल के ज्योलिकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस गंभीर विषय पर अपर मुख्य सचिव गृह को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों का सत्यापन कराया जाए एवं जहां भी कोई अनैतिक कार्य हो रहा हो वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।