काशीपुर : साहब! ससुरालिये देते हैं क्रूर यातनायें, दहेज में मांगते हैं कार, करो कार्यवाही

0
1024

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक महिला ने अपने ससुरालियों पर उसे दहेज में कार न देने पर क्रूर यातनायें देने और उसे और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है

अल्ली खां निवासी अंजुम परवीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 7.05.2020 को उसका निकाह, ग्राम राजपुर, जसपुर निवासी इरशाद पुत्र शमशाद हुसैन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ गन्दी गन्दी गालियां, मारपीट व जान से मारने की कोशिश करता है और हमेशा कार की मांग करताहै। कार देने देने पर उसे धक्के देकर घर से निकाल देता। ऐसा कई बार हुआ। बिरादरी की पंचायत हुई और वह वापस अपनी ससुराल चली गयीं।

अंजुम ने बताया कि उसके घवालों ने निकाह के समय सारा घरेलू सामान एवं बुलेट क्लासिक मोटर साईकिल दी थी लेकिन उसके ससुरालवाले इन तोहफों से खुश नहीं हुए, क्योंकि ये लोग भारी मात्रा में दहेज चाहते थे। यह लोग मिलकर उसे क्रूर यातनाएं देते हैं। अंजुम ने बताया कि जब उसके बेटा पैदा हुआ तो उसके ससुर शमशाद हुसैन, सास नाजमा खातून, देवर फईम, शाहनवाज उर्फ मोनू व ननद फरहीन ने उससे छूछक के रूप में कार की मांग की। जब उसने अपने माँ बाप की मजबूरी बतायी तो उपरोक्त सभी लोगो ने उसे बहुत बेदर्दी के साथ मारा पीटा।

अंजुम ने बताया कि दिनांक 20.06.2023 को उसकी माँ व बहन उसकी खैर खबर लेने ससुराल आयी हुई थीं। तभी इन सभी लोगों ने कहा कि तुम हमें एक कार दो वरना हम तुम्हारी पुत्री अन्जुम को घर से निकाल देगे और सारे सामान में आग लगा देंगे और इरशाद की दूसरी शादी कर लेंगे। जब उसकी माँ व बहन ने मजबूरी बतायी तो उपरोक्त सभी लोगों ने गन्दी गन्दी गालियां देते हुए उसके व उसकी माँ व बहन को बहुत बेदर्दी के साथ लात घूसों से मारा पीटा। देवर फईम, शाहनवाज उर्फ मोनू ने प्रार्थिनी की बहन सैयदा को नीचे गिरा लिया और गन्दी गालियां देते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये और उनके साथ अश्लील हरकते भी कीं शोर शराबा सुनकर गाँववाले एकत्र हो गये जिन्होंने हमें इन लोगों से बचाया। इसके बाद उसके ससुरालवालों ने उसे बच्चे सहित धक्के देकर घर से निकाल दिया और कहा कि अगर तू कार लेकर आयेगी तो हम तुझे इस घर में रखेंगे नहीं तो तुझे जान से मार देंगे और इरशाद की दूसरी शादी कर लंेगे। जिसके बाद वह अपनी माँ व बहन के साथ अपने मायके आ गयी।

अंजुम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 4 व आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुनील सुतेड़ी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here