देहरादून (महानाद): ग्राहक से सिगरेट और रजनीगंधा के पैसे मांगे तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए पान भंडार के स्वामी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
गांधी रोड, देहरादून में स्थित हंस पान भंडार के स्वामी संजय गुप्ता पुत्र स्व. रामअवतार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 08.11.2023 को वह अपनी दुकान पर बैठा था कि तभी रात्रि के लगभग 10 बजे के कुछ लोग उसकी दुकान पर आये और उन्होंने कुछ सामान सिगरेट की डिब्बी, रजनीगंधा आदि लिया और बाहर निकलने लगे। जब उसने उनसे पैसे मांगे तो वे धमकाते हुए बोले कि हमें जानता नहीं, हमसे पैसे मांगेगा? और उसके साथ मार-पिटाई शुरु कर दी। तभी दुकान के पीछे के रास्ते से दो लोग दुकान में घुस गये और उसके सिर पर धारधार हथियार से वार कर दिया जिससे उसका कान कट गया, जिससे काफी खून भी बह गया था। उन सभी अज्ञात लोगों ने उसके पेट और छाती व सिर पर लात घंूसे मारे और कान पर वार किया जिससे वह घायल हो गया।
संजय गुप्ता ने बताया कि जब आस-पास का दुकानदार उसे बचाने आया तो उन्होंने उसको धमकी दी कि जो भी बीच बचाव में आयेगा उसको खत्म कर देंगे। उन सभी अज्ञात व्यक्तियो ने उसे दुकान से बाहर घसीट कर निकाला और लात घंूसे से पिटाई की और पान का पीतल का गोल्टा सिर पर मारने की कोशिश की, जिससे वह किसी तरह बच गया। इन लोगों ने उस पर जान लेवा हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, यदि वह अपने आप को न बचाता तो वह मर भी सकता था। उन लोगों ने जाते हुए उसे धमकी दी कि हम चौधरी हैं और एक दूसरे हमलावर को भट्ट कहकर सम्बोधित कर रहे थे। उन सभी अज्ञात हमलावरों ने उसके साथ मार पिटाई कर जान से मारने की कोशिश है।
संजय गुप्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।