सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने विगत 9 अक्टूबर को गुरुद्वारे के पास रहने वाले अतुल अग्रवाल के यहां हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दिल्ली के दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि गुरुद्वारे के पास रहने वाले अतुल अग्रवाल पुत्र वीरेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 अक्टूबी रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजा खोलकर 2 मोबाइल, अलमारी में रखी नगदी व सोने चांदी के खानदानी जेवरात चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457, 380, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारीगणों के निर्देश पर उन्होंने एसएसआई मनोज नयाल व एसआई तारा सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।
उच्चाधिकारीगणों व पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पता चला कि चोरों ने घर के मुख्य दो रास्तों के अतिरिक्त छत के कुण्डी लगी दरवाजे को खोलकर घर में प्रवेश कर चोरीकी घटना को अंजाम दिया गया था, घटना के सम्बन्ध में कोई सुराग नहीं था। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु पतारसी सुरागरसी, मोबाइल सर्विलांस आदि आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश प्रारम्भ की गयी। इस दौरान लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया व कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये चोरों की तलाश में उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में दबिश दी गयी।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली से 02 संदिग्ध व्यक्ति ऊंटपड़ाव क्षेत्र में दिखायी दिये हैं, जो ऊटपड़ाव में छोटी नहर के पास किसी के घर आये हुए थे तथा घटना वाले दिन भी वह घटनास्थल के आस पास दिखायी दिये थे। ऊंटपड़ाव क्षेत्र में जाकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि दिलीप कुमार व मोनू नाम के व्यक्ति दिल्ली से ऊंटपड़ाव, रामनगर में आये थे। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने भलस्वाडेरी, दिल्ली में जाकर पूछताछ की गयी तो दोनों वहां नहीं मिले। उनके घरवालों ने बताया कि दोनों नशेड़ी हैं और नशा करते रहते हैं।
दिनांक 17.11.2023 को मुखबिर ने फिर सूचना दी कि दिलीप कुमार व मोनू पुनः चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए रामनगर क्षेत्र में आये हैं व ऊंटपड़ाव की ओर जाने वाले रास्ते में रेलवे के मैदान के पर मंहगे मोबाइल फोनों को सस्ते दामों पर बेचने की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से अतुल अग्रवाल के यहां से चोरी गये जेवर आदि बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान दिलीप कुमार ने बताया कि मैं पूर्व में चोरी के मामले में दिल्ली से दो बार तिहाड़ जेल जा चुका हूं। मैंने कई बार चोरी की है पर मैं केवल दो बार ही अब तक पकड़ा गया हूं। हमने ही अतुल अग्रवाल के यहां चोरी की थी और चोरी के माल को मय थैलों के साथ रेलवे स्टेशन के पास मिट्टी में गाढ़ कर चले गये थे । पैसे व दोनों मोबाइल फोन को अपने साथ ले गये थे और आपस में बांट लिया था। अब हम जमीन में गाड़े गये गहनों को लेने के लिए वापिस रामनगर आये थे लेकिन पकड़े गये।
पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई मौ. यूनुस व मनोज नयाल, एसआई तारा सिंह राणा, कां. संजय दोसाद, महबूब आलम, प्रयाग कुमार, विपिन शर्मा, भारती, राजेश कुमार शामिल थे।
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने 2500 रुपये का नगद पुरुष्कार देने की घोषणा की है।