विदेश भेजने के नाम पर 34 लाख रुपये ठगने वाला गिरफ्तार

0
485

रुद्रपुर (महानाद) : विदेश भेजने के नाम पर दो भाइयों से 34 लाख रुपये हड़पने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि ग्राम मल्सी, रुद्रपुर निवासी बलजिंदर सिंह और मंजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम मनकरा फरदीया, बहेड़ी, बरेली निवासी दलवीर सिंह, सिमरजीत कौर पुत्री दलवीर सिंह, सतविंदर पाल सिंह व अमनदीप कौर पत्नी सतविंदर पाल सिंह उनके पास रुद्रपुर आए। उन्होंने बताया कि उनका सतविंदर पाल व अमनदीप ओवरसीज नाम से पीलीभीत में कार्यालय है। वह कई लोगों को वीजा लगवाकर विदेश भेज चुके हैं।

उन्होंने बताया कि बताया कि उन लोगों की बातों पर विश्वास कर दोनों तहेरे भाइयों ने लगभग 34 लाख रुपये उन्हें दिए। विगत 4 अगस्त को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के गेट पर फ्लाइट उड़ने के बहुत कम समय रह जाने पर सतविंदर के भेजे व्यक्ति ने उन्हें वीजा, पासपोर्ट व टिकट दिया। कम समय रहने पर वह फ्लाइट में बैठ गए। जब वे न्यूजीलैंड पहुंचे तो इमिग्रेशन ने उनको गिरफ्तार कर लिया और बताया कि उनका वीजा फर्जी कारोबार दिखाकर लगवाया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि एसआई मोहन चन्द्र जोशी ने रविवार को ग्राम मुडलिया इलाही बख्श, अमरिया, पीलीभीत निवासी सतविंदर पाल सिंह पुत्र संतोख सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here