काशीपुर : शराब व्यवसाई पर आबकारी निरीक्षक के साथ मारपीट करने के आरोप, मुकदमा दर्ज

0
1472

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): नगर के शराब व्यवसाई पर आबकारी निरीक्षक के साथ गाली गलौच व मारपीट करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 24/11/2023 की रात्रि के 10ः30 बजे शिकायत प्राप्त होने पर स्टेडियम के पास, रामनगर रोड पर स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर अपने सिपाही के साथ निरीक्षण के लिए गये थे। उक्त शराब की दुकान में दुकान मालिक वरुण अग्रवाल तथा विक्रेता विशाल कुमार पुत्र नरेश कुमार मौजूद थे। उन्होंने वरुण अग्रवाल से दैनिक बिकी पंजिका तथा एफएल 36 पास मांगे तो वरुण अग्रवाल भड़क उठा तथा गाली गलौच करने लगा। जब उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो वह कहने लगा कि मैं हाईकोर्ट का वकील हूँ, आज मैं तुझे तेरी औकात बताता हूँ। यह कहते हुए उसने उनका गिरेबान पकड़ लिया तथा विक्रेता विशाल कुमार के साथ मिलकर उनके व सिवाही के साथ मारपीट तथा धक्का मुक्की करने लगे। आस पास भीड इकट्ठी होने पर वरुण अग्रवाल उन्हें भविष्य में निरीक्षण के लिए दुकान पर न आने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर चला गया।

सोनू सिंह ने बताया कि उक्त घटना के बारे में उनके द्वारा उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया। उक्त घटना में उनके कपड़े भी फट गये। उक्त व्यवसाई व उसके साथी द्वारा मुझ लोक सेवक के कार्यों का निवर्हन करते हुए मेरे व मेरे सिपाही के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्यों में बाधा पहुंचाई गयी है।

पुलिस ने आबकारी निरीक्षक की तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ धारा 332, 353, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here