बिग ब्रेकिंग : जसपुर-बाजपुर की कई राइस मिलों पर बड़ी कार्यवाही

0
2303
राइस मिल का निरीक्षण करतीं मंत्री रेखा आर्य

रुद्रपुर/देहरादून (महानाद) : मंत्री रेखा आर्य के ताबड़तोड़ छापों के बाद प्रशासन ने 24 घंटो के भीतर कार्यवाही करते हुए डमी फर्जी राइस मिलों के इम्पैनलमेन्ट निलंबित करते हुए टारगेट भी निरस्त कर दिये हैं। वहीं इनका कच्चा आढ़ती कोड नंबर भी रद्द किया गया है।

आपको बता दें कि विगत दिनों उत्तराखंड सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर और जसपुर में राइस मिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। जहाँ खाद्य मंत्री को निरीक्षण के दौरान कई सारी खामियां देखने को मिलीं। जिस पर विभाग ने नियमों का पालन ना कर रही मिलों पर कार्यवाही करते हुए 4 राइस मिलों ( धनलक्ष्मी सीड्स बाजपुर, महावीर राइस मिल बाजपुर, एएसएम इंडस्ट्रीज बाजपुर तथा पंजाब राइस मिल जसपुर) को सस्पेन्ड कर दिया।

मामले में जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री रेखाआर्य ने बताया कि एएसएम इंडस्ट्रीज बाजपुर के अपने निरीक्षण में उन्हें यह प्लांट बंद तथा खंडहर होचुकी अवस्था में मिला। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह प्लांट संचालन की अवस्था में नही है क्योंकि जहां तहां धूल फैली हुई थी तो वहीं यहां पर कर्मचारियों का ना होना भी इस बात की पुष्टि करता है कि यह प्लांट बंद है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सारे प्लांट सिर्फ एक डमी के रूप में लगाए गए हैं जिसका उद्देश्य सिर्फ धान का क्रय करना है। जिन भी मिलों में कमियां पाई गई हैं उनमें सोर टैक्स मशीन, ड्रायर प्लांट, ब्लेन्डिंग मशीन का ना होना पाया गया। इसके अलावा भी कई अन्य खामियां इन मिलों में देखने में आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here