जसपुर : विदेशी ने दोस्त की मां के इलाज का बहाना बनाकर ठग लिये 1 लाख रुपये

0
1252

जसपुर (महानाद) : ग्राम सीपका निवासी एक व्यक्ति ने एक व्यक्ति पर अपने दोस्त की मां के इलाज का बहाना बनाकर 1 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम सीपका, नई आबादी निवासी कुलवंत सिंह पुत्र सोहन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 15.11.2023 को अपनी गाड़ी से मुरादाबाद जा रहा थे कि उनके पास विदेश के नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके दोस्त की मां लखनऊ के अस्पताल में भर्ती है, जिसके गुर्दे खराब हैं और डॉक्टर बिना पैसों के उनका आपरेशन नहीं कर रहे हैं। आप मेरे दोस्त की मां की दवाई के लिये पैसे भेजकर मदद करो, मैंने कहा कि मैं घर से बाहर हूं और मेरे पास इतनी रकम नहीं है। उसने कहा कि मेरे दोस्त का खाता भी बन्द है। आप अपना खाता नम्बर भेज दो, मैं आपके खाते में पैसे डाल देता हूं। जिस पर उन्होंने उक्त कॉल करने वाले के फोन पर अपने बेटे गुरशानदीप सिंह का खाता व्हाट्सअप कर दिया।

कुलवंत सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद फिर से उसका फोन आया और बोला कि उसने मेरे द्वारा दियेगये खाते में तीन लाख साठ हजार रुपये डाल दिये हैं जो कुछ देर बाद आपके खाते में पहुंच जायेंगे। कॉल के आधे घंटे बाद पैसों का मैसेज भी मोबाइल पर आ गया और फिर फोन आया और वह बार-बार अपने दोस्त को पैसे भेजने के लिये कहने लगा, उसने अपने दोस्त से फोन पर बात करवाई। उसका दोस्त रो-रो कर कह रहा था कि डॉक्टर लोग मेरी मां का बिना पैसों के ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं और मेरी मां की हालत ज्यादा खराब हो रही है। आप जल्दी से मेरी मां की मदद के लिये पैसे भेज दो।

इसके बाद कुलवंत सिंह अपने पुत्र के साथ अपने बैंक पहुंचे और पैसों की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अभी कोई पैसा नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हो सकता बाहर से पैसा आने में कुछ समय लगे। जिसके बाद उन्होंने एक्सिस बैंक जाकर कॉल करने वाले के द्वारा दिये गया खाते में एक लाख रुपये आरटीजीएस करवा दिया और अपने घर आ गये।

कुलवंत सिंह ने बताया कि अगले दिन सुबह ही कॉल करने वाले व उसके दोस्त के फोन आने लगे कि और पैसे भेजो। जिस पर उन्होंने कहा कि उनके पास जितने पैसे थे वो उन्होंने उन्हें भेज दिये हैं। जब उसके द्वारा भेजे गये पैसे बैंक में आ जायेंगे तो वे भी भेज देंगे। जिसके बाद वे दोनों पैसे ना डालने पर धमकियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने बैंक में जाकर उनके द्वारा आये पैसों का मैसेज की जानकारी प्राप्त की कि खाते में पैसा आ गया है क्या, तो इस पर बैंक वालों ने बताया कि अभी तक आपके खाते में कोई पैसा नहीं आया है और वे फोन का मैसेज देखकर कहने लगे कि ये मैसेज फ्रॉड/फेक भी हो सकता है। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है।

कुलवंत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की की जांच एसआई भूपाल राम पौड़ी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here