पुलिस ने पकड़ी 60 कुन्टल खैर की लकड़ी, गाड़ी छोड़कर ड्राइवर हुआ फरार

0
257
खैर की लकड़ी से भरे पिकअप वाहन के साथ पुलिसकर्मी

बाजपुर (महानाद) : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थापा नगला गुरुद्वारे के पास, बरहैनी से एक बिना नं. के पिकअप वाहन में 11 अदद गिल्टे लगभग 60 कुन्टल खैर की लकड़ी बरामद की है। पिकअप चालक परमजीत उर्फ पम्मी पुत्र सुन्दर सिंह निवासी थापा नगला, बाजपुर वाहन को मौके पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। अभियुक्त परमजीत उर्फ पम्मी के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में धारा 26 वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बरहैनी एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, कां. जगदीश कोठियाल, कुंदन सिंह भंडारी तथा महेंद्र कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here