रामनगर (महानाद) : विजिलेंस की टीम ने एआरटीओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता (विजिलेंस) सेक्टर हल्द्वानी में शिकायत की गयी कि एआरटीओ कार्यालय, रामनगर के प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या द्वारा उससे ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में प्रति फाईल 2200/- की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता उसे रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।
उक्त शिकायत पर विजिलेंस हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जाँच की गई। प्रथम दृष्टया जांच सही पाये जाने पर तत्काल एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय रामनगर के प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या को शिकायतकर्ता से 2200 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच की जायेगी। विजिलेंस डारेक्टर द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरुस्कार की घोषणा की गयी है।
यदि आपसे भी कोई रिश्वत मांगता है तो आपसतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं व्हाअ्सएप हैल्पलाईन नं. 94565 92300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।