20 लाख की स्मैक के साथ जीजा साले सहित 3 गिरफ्तार

0
851

हल्द्वानी (महानाद): मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रोडवेज चालक जीजा, उसके साले व एक अन्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा राज्य में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में उनके आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, सीओ हल्द्वानी संगीता व सीओ ऑपरेशंस नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक तथा एएनटीएफ प्रभारी बलवंत सिंह के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती शाम चैकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को बाइक में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 223 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे उक्त स्मैक को दातागंज, बदायूं, यूपी से बिट्टू नाम के व्यक्ति से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहे थे। मनीष और चरणजीत आपस में साला और जीजा हैं। मनीष हल्द्वानी रहता है, जिसे आरोपी रिंकू बदायूं से स्मैक लेकर रुद्रपुर निवासी चरणजीत सिंह (जो रुद्रपुर से बदायूं की रोडवेज का चालक है) के साथ मिलकर स्मैक को हल्द्वानी लाते हैं और बेचते हैं।

पुलिस टीम में एएनटीएफ प्रभारी बलवंत सिंह, एसआई सुशील जोशी, कां. नवीन राणा, नवीन कुमार, अमनदीप, अरविंद कार्की, राजेंद्र जोशी तथा सोनू सिंह शामिल थे।

पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 रुपए के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here