रामनगर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, ढिकाला में किया नाइट स्टे

0
1106

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में नाइट स्टे एवं जंगल सफारी की।

बता दें कि पूर्व महान क्रिकेटर व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर व बच्चों के साथ विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए। जहां उन्होंने पर्यटन जोन के ढिकाला में कॉर्बेट पार्क अधिकारियों के साथ जंगल सफारी व नाइट स्टे किया। इस दौरान उन्हें टाइगर एवं अन्य वन्य जीवों के भी दर्शन हुए। सचिन तेंदुलकर रामनगर में ढिकुली स्थित ताज रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं थी।

उधर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर डॉक्टर धीरज पांडे ने बताया कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ कॉर्बेट पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन में सफारी व नाइट स्टे किया। सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ बाघ, हाथी सहित अन्य वन्य जीवों के दीदार किये तथा उनके द्वारा वन्य जीव सुरक्षा प्रबंधन पर्यटन गतिविधियों सहित अन्य जानकारियां लीं गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here