जसपुर (महानाद) : एक युवक ने 4 लोगों पर उसे विदश भेजने के नाम पर नकली वीजा देकर 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पतरामपुर निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता की यशपाल चौहान पुत्र रौनकी राम निवासी महेशनगर, थाना पराओ, अम्बाला कैन्ट से पुरानी मित्रता थी। यशपाल चौहान का पुत्र संदीप चौहान व उसकी पत्नि इशा राणा दोनों काफी वर्षाे से अमेरिका में निवास करते हैं। एक दिन यशपाल चौहान का फोन आया और कहा कि पापा से बात करवा दो और उससे पूछने लगे कि बेटा तुम आजकल क्या कर रहे हो तो उसके बताने पर यशपाल चौहान कहा कि मैं तेरी बात तेरे संदीप भाई साहब से करवाता हूँ। वह तुझे भी विदेश ले जायेगा। वह अम्बाला से कई लोगों को कनाडा, आस्ट्रेलिया व अमेरिका भेज चुका है।
मनप्रीत ने बतायाकि कुछ दिन बाद यशपाल सिंह उसके घर आये और फिर अपने पुत्र व पुत्रवधु सन्दीप व ईशा से बातचीत करवाई। उन्होंने उससे कहा कि हमारे पास इस समय कनाडा का वर्क परमिट ऑफर है, जिसमें किसी कम्पनी से एलएमआईए लेटर मंगवाकर हम तुम्हें कनाडा भिजवा सकते हैं। उसमें कुल 15 लाख रुपये खर्चा आयेगा। इन लोगों की बात पर विश्वास कर उसने सन्दीप द्वारा बताये समस्त कागजात व 50 हजार रुपये यशपाल चौहान को दे दिये और दिनांक 17.11.2022 से उसने सन्दीप से बात करनी शुरू कर दी।
मनप्रीत ने बताया कि दिनांक 03.12.2022 को सन्दीप ने 5 लाख रुपये भेजने का मैसेज किया और कहा कि मै तुम्हे पीपीआर लैटर बायोमेट्रिक होते ही भिजवा रहा हूँ और दिनांक 05.12.2022 को चण्डीगढ़ में उसके बायोमैट्रिक हुए और वहां सन्दीप का मित्र कृष्णानन्द मिला जिसने उसका पासपोर्ट ले लिया। उसके बाद दिनांक 9.12.2022 को सन्दीप ने उसे पीपीआर लैटर भेजा और पुनः उससे रुपये मांगे जिस पर उसने सन्दीप क पत्नी ईशा राणा के खाते में कुल 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद सन्दीप ने कहा कि बाकी पेमेंट कृष्णानन्द के खाते में जायेगी।
मनप्रीत सिंह नेबताया कि दिनांक 20.12.2022 को सन्दीप के फोन से ईशा राणा ने फोन कर कहा कि कृष्णा से बात कर लो और उसके खाते मे दस लाख रूपये ट्रांस्फर करो। जिस पर उसने कृष्णान्द से बात कर 2.50 लाख रुपये दिये। इसके बाद दिनांक 20.12.2022 को एलएमआईए लैटर भेजकर कहा कि आपको इस कम्पनी ने स्पॉन्सर भी कर दिया है । अब आपका जल्दी ही वीजा आ जायेगा। जिसके बाद उसने 8 लाख 15 हजार रुपये कृष्णानन्द के खाते में ट्रांसफर किये और ईशा राणा के खाते में 4,99,000 रुपये ट्रांसफर किये यानि कुल 13,34,000 रुपये सन्दीप , ईशा राणा, कृष्णानन्द व यशपाल चौहान को दे दिये।
मनदीप ने बताया कि इसके बाद सन्दीप ने फोन पर वीजा की फोटो भेजते हुए बधाई दी और कहा कि आपके वीजे में बहुत रुपये खर्च हो गये हैं आप बकाया 1,36,000/- रुपये और दो और अपना पासपोर्ट पापा से ले लो। इसके बाद उनके बाहर जाने के लिए 1 लाख रुपये की शॉपिंग की और 1,36,000 रुपये का इन्तजाम किया और अम्बाला गया 1,36,000 रुपये यशपाल चौहान को नकद देकर उससे अपना मूल पासपोर्ट व कागजात ले लिये। जब वह वापस आकर टिकट बुक करवाने गया तो कैफे वाले ने बताया कि आपका वीजा फर्जी है। जिस पर वह स्वयं दिल्ली स्थित कनाडा एम्बेसी के काउन्टर पर गया जहा बैठी महिला ने कहा कि मूल पासपोर्ट लेकर अन्दर आओ यह फर्जी वीजा तुम्हें कहां से मिला और उन्होंने उसको गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वह वहां से जान बचाकर भागा।
इसके बाद उसने यशपाल चौहान को फोन कर कहा कि अंकल आपने और आपके बेटे ने मुझे नकली वीजा देकर मेरे 15 लाख रुपये हड़प लिए हैं और आप चारों मिले हुए हो। मैं तुम चारों की रिपोर्ट लिखवाकर तुम्हें जेल करवाऊंगा, तुमने हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा व गद्दारी की है. तो यशपाल ने कहा कि तुम मुझे कल तक का समय दो मैं सन्दीप से बात कर लूं तब तक तुम कोई बात मत करना वो अमेरिका में है। परन्तु मैं और कृष्णानन्द तो अम्बाला में ही हैं, हम तुम्हारे एक-एक रुपये के जिम्मेदार हैं।
जिसके बाद संदीप ने कहा कि तुम चिन्ता मत करो, मैं इन्हीं रुपयों में तुम्हें आस्ट्रेलिया भिजवा दूंगा और एक माह में वीजा भी आ जायेगा तुम विश्वास करो अब मैं तुम्हें स्वयं फाइल लगाकर काम करवाकर दूंगा। इसके बाद यशपाल चौहान व कृष्णानन्द ने उसे फोन कर बताया कि आपका आस्ट्रेलिया का वीजा आ गया है। आप अम्बाला जाकर पापा से अपना मूल पासपोर्ट व वीजा ले आओ। जिस पर वह अम्बाला गया और यशपाल चौहान व कृष्णानन्द ने उसे आस्ट्रेलिया का वीजा दिया। उसने जब वह वीजा चेक करवाया तो यह वीजा भी नकली निकला। जिस पर उसने यशपाल व कृष्णानन्द को फोन कर कहा कि तुमने हमारे साथ बहुत बडा धोखा किया है और मै तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तुम्हें जेल भिजवाऊंगा तो उक्त दोनों ने उसे गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए धमकी दी है अगर तूने हमारे खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की या अपने रुपये वापस मांगे तो तुझे गोली मरवा देंगे।
मनप्रीत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ धारा 34, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई हरीश राम के सुपुर्द की है।