राहत : बढ़ रही गर्मी से आज राहत मिलने के हैं आसार, इन जिलों मे होगी वर्षा

0
2512
सुहानी अग्रवाल

देहरादून। प्रदेश मे लगातार बढ़ रहे पारे की वजह से गर्मी ने आम जन जीवन प्रभावित कर दिया है। लेकिन आज मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

बीते कुछ दिनों से गर्मी का पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह हैं कि बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून का पारा अधिकतम पारा चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 39 डिग्री के पार पहुंच गया, जिससे सीजन की रिकार्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान 40 के आसपास पहुंच सकता है।

वहीं, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार बताये हैं। वंही इन जिलों में बिजली भी कड़क सकती है, जबकि अन्य जिलों मे मौसम शुष्क बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here