पेपर: नीट परीक्षा हंगामे के बाद अब नई तारीख पर होगा एग्जाम…

0
93

दिल्ली। मेडिकल की परीक्षा को लेकर चल रहे हंगामे के बीच अब पीजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET PG को भी पोस्टपोन कर दिया गया है। 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा 2024 स्थगित करने का फैसला महज 11 घंटे पहले आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिस जारी किया है। आप नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के संबंध में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एनईईटी-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। तदनुसार, एहतियात के तौर पर कल यानी 23 जून, 2024 को आयोजित  होने वाली एनईईटी-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा की नई तारीख जल्द से जल्द अधिसूचित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here