मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किये कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

0
812

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। कई अधिकारियों से जिम्मेदारी वापिस ली गई है तो कई अधिकारियों को और अधिक जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस आनन्दबर्द्धन से अपर मुख्य सचिव आवास तथा मुक्ष्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का पद वापिस ले लिया गया है।

आईएएस आरके सुधांशु से प्रमुख सचिव शहरी विकास का पद वापिस लिया गया है।

आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को वर्तमान पदों के साथ-साथ सचिव आवास, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस शैलेश बगोली से सचिव सूचना प्रोद्योगिकी तथा विज्ञान प्रोद्योगिकी वापिस लेकर सचिव गृह एवं कारागार तथा पेयजल की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस नितेश झा को सचिव शहरी विकास तथा सचिव सूचना प्रोद्योगिकी तथा विज्ञान प्रोद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस दिलीप जावलकर से सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी वापिस लेकर सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव प्रशासन, मत्स्य, दुग्ध विकास एवं निदेश मत्स्य बनाया गया है।

आईएएस रविनाथ रमन से सचिव तकनीकी शिक्षा वापिस लिया गया है।

आईएएस डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनायें वापिस लेकर सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस हरिचन्द्र सेमवसल से सचिव पंचायती राज वापिस लेकर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस चन्द्रेश कुमार यादव ये सचिव जनगणना, संस्कृत शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास वापिस लेकर सचिव पंचायतीराज की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस बृजेश कुमार संत से सचिव/आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम, आयुक्त खाद्य वापिस लेकर सचिव/आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस डॉ. नीरज खैरवाल से सचिव नियोजन वापिस लेकर सचिव/आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय से सचिव/आयुक्त आवास, अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना, सचिव वित्त, निदेशक ऑडिट वापिस लेकर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस विनोद कुमार सुमन से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार, सचिव पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, सहकारिता, निदेश मत्स्य की जिम्मेदारी वापिस लेकर सचिव वित्त, निदेशक ऑडिट, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनायें, सचिव जनगणना, संस्कृत शिक्षा, विशेष सचिव जलागम की जिम्मेदारी दी गई।

देखें पूरी लिस्ट –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here