सास-बहू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज, एक-दूसरे पर लगाया आरोप

0
663
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोर्ट के आदेश पर आईटीआई थाना पुलिस ने सास-बहू की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। सास-बहू ने एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया है।

ग्राम रामनगर लतीफपुर, थाना टाण्डा बादली, जिला रामपुर निवासी पार्वती पत्नी स्व. प्यारे लाल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका का पुत्र कपिल कुमार दिनांक-15.02.2024 की सुबह के लगभ 10ः30 बजे अपने घर रामनगर लतीफपुर, थाना टाण्डा बादली, जिला रामपुर से अपनी पत्नी डोली के साथ महुआखेडागंज, थाना आईटीआई, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर के लिए यह कह कर निकला था कि मै महुआखेडागंज मेे कम्पनी मे काम करने जा रहा हूँ और वहीे रहकर नौकरी करूंगा।

पार्वती ने बताया कि उसकी अपने पुत्र कपिल कुमार से दिनांक-15.02.2024 शाम तक कोई बात मोबाईल से नहीे हुई। तब उसने अपने पुत्र व बहू को फोन किया तो उसके पुत्र कपिल तथा बहू डौली का मोबाईल बन्द आया। उसने व अन्य परिवारजनों ने अपनी रिश्तेदारियों में टेलीफोन कर पता किया, तो उसका कोई पता न चलने पर उसके छोटे पुत्र आनन्द ने दिनांक-16.02.2024 को एक गुमशुदगी की सूचना थाना आईटीआई में दी, परन्तु उसके उपरान्त भी उसके पुत्र का कोई पता नहीं चला।

पार्वती ने बताया कि दिनांक-26.02.2024 की सुबह 11ः30 बजे उसके पास एक फोन आया कि हम पुलिस चौकी पैगा से बात कर रहे हैं और एक शव महुआखेडागंज, गिरधई, थाना आईटीआई, काशीपुर में नहर की ढांग पर पड़ा है, आकर पहचान लो कहीं तुम्हारा पुत्र तो नहीं है। जिसके बाद वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और शव की पहचान अपने पुत्र कपिल कुमार के रूप में की। जिसके बाद उसके पुत्र का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल काशीपुर में कराया गया।

पार्वती ने बताया कि उसके पुत्र के शरीर में काफी जख्मों के निशान होने के कारण यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या उसकी बहू डौली पुत्री विजयपाल निवासी ग्राम शहजादपुर, हरेवली, कस्बा व थाना शेरकोट, जिला बिजनौर ने प्रीतम सिंह डौली का जीजा) व भाई विक्की पुत्र विजयपाल तथा ललित पुत्र राणा सिंह निवासी पशु चिकित्सालय, मुरादाबाद तथा विपिन ग्राम चन्दन वाला, थाना नगीना, जिला बिजनौर के साथ मिलकर की है।

पार्वती ने बताया कि यह लोग उस पर व उसके परिवार पर दबाब बना रहे हैं कि अगर तुमने कोई पुलिस रिपोर्ट हमारे खिलाफ लिखवाई तो जैसे कपिल कुमार की हत्या की है तुम्हारी भी हत्या कर देंगे। पार्वती ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, डौली पत्नी कपिल कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह महुआखेड़गंज, काशीपुर में किराये के मकान में रहती है। उसकी शादी को 2 माह पूरे हुये हैं। वह दिनांक 27.01.2024 को अपने मायके चली गई थी। दिनांक 15.02.2024 को उसने अपने पति को फोन किया तो उसके पति कपिल कुमार का फोन बंद आ रहा था। उसकी सास और देवर ने बताया कि कपिल कुमार घर से सारे ऑरिजनल डॉक्यूमेन्ट लेकर माल्या फूड में बन्टी ठेकेदार के पास ड्यूटी की तलाश में गया है। फिरकपिल घर पर वापस नही आया तो उसने अपने रिश्तेदारों में मालूम किया तो उसका पति कपिल वहाँ भी नहीं मिला।

डौली ने बताया कि दिनांक 26.02.2024 को उसके देवर चमन लाल के पास चौकी से कॉल आया कि एक शव मिला है और उसकी शिनाख्त करने के लिये बुलाया है। उसके दोनो देवर उसे बिना बताये चौकी पहुँचे तो उन्होंने पाया कि वह शव उसके पति का है। उसके पति का शव गिरधई में नहर के पास मिला था। प्रार्थिनी के पति के सारे ऑरिजनल डॉक्यूमेन्ट गायब हैं, अभी तक भी उसके पति का मोबाईल नहीं मिला है।

डोली ने कहा कि उसे अपने पति की मृत्यु को लेकर अपनी सास पार्वती देवी पत्नी प्यारे लाल व देवर चमन लाल व आनन्द कुमार पुत्र प्यारे लाल पर शक है। उसने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कोर्ट के आदेश पर सास पार्वती एवं बहू डौली की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here