अफवाह: पुलिस ने कहा अफवाह पर न दें ध्यान,लगभग सभी लोग पहुंच चुके अपने अपने घर…

1
120

 

रुद्रप्रयाग। 31 जुलाई की रात को आई आपदा में फंसे अधिकांश लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें अब भी केदारनाथ पैदल मार्ग में प्रभावित जगहों पर तैनात है। सर्च अभियान भी जारी है। लोगों को सुरक्षित यात्रा भी कराई जा रही है।

इस बीच सोशल मीडिया में लोगों के लापता होने की खबरें भी चल रही हैं। इसको लेकर रुद्रप्रयाग एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क नहीं होने के कारण उनके परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, उनमें से काफी यात्रियों का रेस्क्यू के उपरान्त उनके परिजनों से सम्पर्क हो गया है और अधिकांश यात्री अपने घर सकुशल पहुंच भी गए हैं।

लगभग सभी अपने अपने घर पहुंच गए

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कतिपय माध्यमों से ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं “कि इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या में लोग लापता हैं”। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना पुलिस के पास है, लगभग सभी अपने अपने घर पहुंच गए हैं। साथ ही अपील की है कि यदि कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें।

हेल्पलाइन नम्बर भी जारी

जिला पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा निम्न हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं। जिन पर आप संपर्क कर सकते हैं। 01364- 233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 7579104738 8958757335, 8078687829,

1 COMMENT

  1. I do not even know the way I ended up here, however I believed this publish was good. I do not understand who you are however definitely you are going to a well-known blogger for those who are not already 😉 Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here