आपदा: एक बार गंगा फिर उफान पर, चेतावनी रेखा के हुआ पार…

0
55

पहाड़ों के बारिश के चलते तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर एक बार फिर से चेतावनी रेखा को पार कर गया। गंगा तटों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ ने लोगों को नदी से दूर रहने के लिए मुनादी की। अन्य क्षेत्रों में नगर निगम के माध्यम से मुनादी की गई।

रविवार सुबह करीब 09 बजे त्रिवेणीघाट पर गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 339.50 मीटर को पार कर गई। जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज होने पर केंद्रीय जल आयोग ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें गंगा तटों पर पहुंची।

एसडीआरएफ और जल पुलिस ने त्रिवेणीघाट, नावघाट और आसपास के इलाकों में मुनादी कर लोगों को गंगा तटों से दूर रहने को कहा। साथ ही लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते सतर्क रहने के साथ ही समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जाने को भी कहा।

वहीं, प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम में तीर्थनगरी में गंगा के अन्य किनारों से सटी आबादी में मुनादी कर लोगों को गंगातटों पर सतर्क रहने को कहा। बताया जा रहा है कि शाम तक भी गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के पार ही रहा। जिसके चलते एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here