रुद्रपुर (महानाद) : समन को गैर जमानती वारंट बनाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली रुद्रपुर में तैनात एसएसआई अशोक कुमार ने तहरीर देकर बताया कि न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट रुद्रपुर में विचारित वाद राज्य सरकार बनाम धरम सिहं सैनी आदि में अभियुक्त बलविन्दर सिहं उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर कोतवाली रुद्रपुर में नियुक्त हे.कां. प्रकाश सिंह भोजक द्वारा कोतवाली रुद्रपुर की ओर से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा दिनांक 29.6.2024 को जारी समन पर कूटरचना कर गैर जमानती वारंट तथा बिना न्यायालय की अनुमति के समन को गैर जमानती वांरट में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में सीओ रुद्रपुर द्वारा जांचोपरान्त न्यायालय के दस्तावेजो पर कूटकरण किये जाने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य उपलब्ध होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध राजकीय अभिलेखों में कूटकरण किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विवेचना हेतु अभियोग पंजीकृत कराने की संस्तुति के उपरान्त एसएसपी द्वारा प्रकरण उपरोक्त में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये जाने के आदेश पारित किये गये हैं।
अशोक कुमार ने बताया कि न्यायालय के अभिलेखों में कूटकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा सम्पादित प्रारम्भिक जांच में न्यायालय के दस्तावेज में कूटकरण के साक्ष्य प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध के तहत कानूनी प्रकिया प्रचलित करने के आदेश हुए हैं।
एसएसआई अअशोक कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 467, 468 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी कर रहे हैं।