केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तेजी के साथ निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. सितंबर प्रथम सप्ताह से केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की यात्रा शुरू हो जाएगी, जो नवंबर माह तक चलेगी. इस दौरान केदारनाथ धाम की यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. 31 जुलाई की रात आई आपदा के बाद से पैदल मार्ग के साथ राजमार्ग की हालत बेहद खराब है, जिसे दोबारा बनाने का कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है. सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि सात सितंबर से पहले यात्रा मार्ग को बेहतर बना लिया जाए, जिससे डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चर और वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से की जा सके।
केदारनाथ पैदल मार्ग से लेकर सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग का निरीक्षण करके लौटे निम के पूर्व प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग के लिनचोली से लेकर सोनप्रयाग तक विभिन्न स्थानों पर प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला. इस आपदा में कई लोगों के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं. जबकि अन्य लोगों की ढूंढखोज को लेकर एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए हैं.
Everything is very open with a precise clarification of the issues.
It was truly informative. Your site is extremely
helpful. Many thanks for sharing!
Hi there, just became alert to your blog through Google, and found that it is really informative.
I am gonna watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future.
A lot of people will be benefited from your writing. Cheers!