देहरादून (महानाद) : राज्य कर विभाग के कमिश्नर ने 19 असिसटेंट कमिश्नरों के तबादले कर दिये हैं।
काशीपुर में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर पूजा पाण्डेय का ट्रांसफर राज्य कर खंड 2, हल्द्वानी किया गया है। वहीं, प्रियंका का ट्रांसफर राज्य कर खंड 5, हरिद्वार किया गया है।
राज्य कर खंड 2 रुद्रपुर में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर शुचि तिवारी का ट्रांसफर राज्य कर खंड 3, हल्द्वानी यिा गया है।
देखें पूरी लिस्ट –