मुख्यमंत्री धामी ने दी मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलकारियों को श्रद्धांजलि

7
170

सुहानी अग्रवाल
मसूरी (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी के अवसर पर मसूरी के शहीद स्मारक पहुँचकर शहीद आंदोलनकारियों को नमन किया एवं उनकी प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू किये जाने पर राज्य आंदोलनकारियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हमारे राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि शहीद आंदोलनकारियों ने जो सपने उत्तराखंड के लिए देखे थे, उन्हें पूरा करने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को खटीमा कांड, 2 सितंबर को मसूरी और 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा कांड हुआ, ये तीनों दिन हमारे राज्य के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने अमर शहीदों के सर्वाेच्च बलिदान को कभी भूला नहीं सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन को बर्बरतापूर्ण कुचलने का काम तत्कालीन सरकार ने किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद आंदोलनकारियों का सपना था कि एक ऐसा उत्तराखंड बने, जहां सबको समान अधिकार मिले। इसी लक्ष्य को लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में जारी नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड ने नंबर एक स्थान प्राप्त किया है। राज्य में विकास के साथ पर्यावरण संतुलन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य में जीईपी की शुरूआत की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड अपने विकास और उन्नति के चरम पर होगा। इसके लिए इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय के साथ कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू की है एवं पेंशन दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलन में हमारी नारी शक्ति की बड़ी भूमिका रही है। इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने महिलाओं को राज्य की सरकारी सेवाओं में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाने का कार्य किया गया। इसके अलावा राज्य में जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए कड़ा कानून लाने के साथ ही दंगा रोधी कानून भी राज्य में लागू किया गया है। राज्य में डेमोग्राफी चेंज न हो, इसके लिए लैंड जिहाद पर कठोर कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में 16000 से ज्यादा नियुक्तियां विगत 3 वर्षों में सरकारी विभागों में की गई है। उन्होंने कहा कि अभी एक ही दिन में राज्य पीसीएस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट और 2024 का प्री का रिजल्ट जारी किया गया। इस परीक्षा में अधिकांश अभ्यर्थी उत्तराखण्ड के चयनित हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी के शहीद स्मारक में बलिदानियों के स्मरण में संग्रहालय बनाया जायेगा। हमारे राज्य आन्दोलनकारियों के बारे में भावी पीढ़ी को जानकारी होना जरूरी है।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मसूरी में स्वं इन्द्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि भी दी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 1 सितंबर को खटीमा गोलीकांड के बाद मसूरी में लोगों में भारी आक्रोश था। जिसको लेकर 2 सितंबर को आंदोलनकारी खटीमा गोली कांड के विरोध में शांतिपूर्वक तरीके से एक सितंबर को उधम सिंह नगर खटीमा में हुए गोलीकांड के विरोध में क्रमिक अनशन कर रहे थे। इस दौरान तत्कालीन सरकार के निर्देश पर पीएसी व पुलिस ने आंदोलनकारियों पर बिना पूर्व चेतावनी के अकारण ही गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जिसमें आंदोलनकारी बलबीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, राय सिंह बंगारी, मदनमोहन ममगाईं, बेलमती चौहान और हंसा धनाई शहीद हो गए। उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को अलग राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, भगवान सिंह धनई एवं राज्य आन्दोलनकारी उपस्थित थे।

7 COMMENTS

  1. Applying for payday loan cash advance now has never been easier or more convenient. With just a few clicks, you can access a wide range of loan options tailored to your financial needs. The streamlined application process ensures quick approval and fast disbursement of funds. Take advantage of online loan applications today and secure the financial support you need without leaving your home.

  2. Applying for quick loan lenders now has never been easier or more convenient. With just a few clicks, you can access a wide range of loan options tailored to your financial needs. The streamlined application process ensures quick approval and fast disbursement of funds. Take advantage of online loan applications today and secure the financial support you need without leaving your home.

  3. Your specialist can advise on keeping or removing particular items. They will give insights for improving the inside and exterior ambiance to draw to potential visitors. Their own assistance include snapping top-notch photos and penning enticing narratives to highlight important aspects. Moreover, they place your advertisement on a prominent property platform.

    [url=https://aircompare.us/forums/viewtopic.php?t=320706]A Broker’s Part during Boosting Your Home Transaction[/url] b4d30bc

  4. Producing compact patios in highland cities requires a detailed approach to space utilization, considering the unusual tests introduced by the highland terrain. The process encompasses different tactics, spanning the picking of space-efficient accessories to the integration of versatile elements, all aimed at maximizing the capability of constrained areas. Engaging in conversations that discuss detailed design plans, creative organizational solutions, and discussing success anecdotes transforms into a font of creative inspiration for community participants seeking to optimize their small deck spaces amidst the distinctive landscapes of alpine areas.

    Finding space-efficient furniture remains a basic aspect of designing compact decks, enabling people to make the most of the accessible area without sacrificing on practicality or aesthetics. integrating multi-functional elements additionally enhances the adaptability of small deck spaces, offering practical solutions that cater to varied needs. These approaches jointly contribute to a holistic method that takes into account both the aesthetic appeal and functionality of tiny decks in mountainous locations.

    Participating in talks that dive into specific design plans becomes a trigger for creativity, supplying a venue for people to exchange creative concepts and answers tailored to highland environments. The conversation encompasses innovative storage options, addressing the difficulty of restricted space with useful and visually appealing strategies to organization. Private success stories exchanged within the society turn into useful narratives, illustrating the feasibility and capability of optimizing compact deck spaces in the distinctive context of mountainous locations.

    With this joint share, community participants gain valuable insights and a riches of concepts to apply to their own small deck projects, guaranteeing that per inch of space is thoughtfully employed in producing functional, visually appealing, and effective backyard living areas in mountainous spaces.

    [URL=https://fortcollinsdecks.com/contact/]Fort Collins deck renovation and repair services[/url]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here