एसएसपी मणिकांत मिश्र ने संभाली ऊधम सिंह नगर की कमान, बोले-महिलाओं को देंगे सुरक्षा, नशे की करेंगे रोकथाम

3
877
एसएसपी मणिकांत मिश्र

रुद्रपुर (महानाद) : जिले के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्र ने ऊधम सिंह नगर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर महिला सुरक्षा, नशे की रोकथाम और सुचारू यातायात प्रबंधन को अपनी प्राथमिकता बताया।

आज दिनांक 07.09.2024 को पुलिस कार्यालय, रुद्रपुर में नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्र ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर अपनी प्राथमिकताएं बतायीं।

– एसएसपी मिश्र ने थाना प्रभारियों को पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
– थाने/चौकी पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी/ कर्मचारी प्रत्येक पीड़ित की बातों/ समस्याओं को संयमित होकर ठीक ढंग से सुने तथा उसमें शीघ्र से शीघ्र वैधानिक कार्रवाई करने का प्रयास करें। प्रत्येक पीड़ित को इस बात का अहसास दिलाया जाए कि पुलिस द्वारा उसकी समस्या का संज्ञान लेकर उसके समाधान हेतु अपना प्रयास किया जा रहा है।
– सभी थाना प्रभारी नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत अटैच करते हुए उसे आर्थिक रूप से भी हानि पहुंचाई जाये।
– सभी थाना प्रभारी महिला सम्बन्धी अपराधों पर विशेष फोकस करेंगे। इस तरह की आपराधिक घटनाओं से लोगों के मध्य एक भय का माहौल बनता है तथा समाज मे इसका नकारात्मक असर पड़ता है, किसी भी प्रकार का महिला सम्बन्धी अपराध होने पर उसको तत्काल दर्ज किया जाएगा तथा उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका समयबद्ध अनावरण सुनिश्चित किया जायेगा।

एसएसपी ने कहा कि मुख्य मार्गाे व चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, जिससे जन सामान्य को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात के सुचारू संचालन हेतु सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थाना पुलिस की विजिबिलिटी को भी बढ़ाया जायेगा।
– जघन्य अपराधों का त्वरित अनावरण तथा विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए
– महिला संबंधी अपराधों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, विवेचनाओं के निस्तारण में अनावश्यक विलंब पर संबंधित विवेचनाधिकारी के साथ-साथ संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही भी तय की जाएगी।
– सभी क्षेत्राधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने सर्किल में ओआर लेकर विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।

गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here