3 किलो चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, कार सीज

0
521

काठगोदाम (महानाद) : पुलिस ने एक नशा तस्कर को 3 किलो 14 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर उसकी कार को सीज कर दिया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी द्वारा चलाये जा रहे ‘ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025’ अभियान को सार्थक करने हेतु एसएसपी नेनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने हेतु उनके द्वारा चप्पे-चप्पे पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रेफिक हरवंश सिंह एवं सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में विगत दिवस थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में खेड़ा तिराहा गोलापार के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके04टीबी-5996 अर्टिगा कार को चैक करने पर वाहन चालक नंदन सिंह (42 वर्ष) पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम बेड़ीचुला, मुक्तेश्वर के कब्जे से कुल 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया तथा चरस परिवहन कर रहे अर्टिग्गा वाहन को सीज कर दिया गया। बरामद चरस की कीमत 3 लाख 14 हजार रुपये आंकी गई है।

पूछताछ करने पर नंदन ने बताया कि उक्त चरस वह देवीधुरा, चंपावत से एक अज्ञात व्यक्ति से खरीद कर लाया है, जिसे बेचने हेतु हल्द्वानी रोडवेज को ले जा रहा था कि पुलिस के गिरफ्त में आ गया। बरामदगी के आधार पर नंनदन सिंह के विरुद्ध काठगोदाम थाने में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

भारी मात्रा में चरस बरामद करने पर एसएसपी मीणा ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, कां. संतोष सिंह, टीकाराम तथा अनिल कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here