रुद्रपुर (महानाद) : एक व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर एक अज्ञात व्यक्ति पर उस समेत कई दुकानदारों से सामान लेकर फर्जी भुगतान एप के जरिये नकली भुगतान दिखाकर हजारों का चूना लगाने का आरोप लगाया है।
अरोरा कन्फैक्शनरी के स्वामी अनिल अरोरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर सामान लेने आया और सामान का भुगतान फर्जी एप के द्वारा कर उसे भुगतान का विवरण दिखाया, जिससे स्पष्ट हो रहा था कि उक्त व्यक्ति के द्वारा भुगतान कर दिया गया है।ै उस समय वह अपने कार्य में व्यस्त होने के कारण अपनी बैंक डिटेल चेक नहीं कर पाया। जब उसने डिटेल चेक की तो उसे पता चला कि उस व्यक्ति ने उसे भुगतान नहीं किया था।
अनिल अरोरा ने बताया कि जब उसने अपने सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो उस व्यक्ति का चेहरा दिखा और इसी व्यक्ति द्वारा अलग-अलग समय पर सामान का भुगतान फर्जी एप के द्वारा किया गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भुगतान की गई रकम, खाते में नहीं आयी है, जिसके बाद उसने अन्य दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो, एक ही व्यक्ति द्वारा शहर की अन्य दुकानों पर अलग-अलग समय पर सामान को क्रय कर फर्जी एप से भुगतान किया गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा –
1. महेन्द्र किराना स्टोर, स्थित-नियर गुप्ता मेडिकल स्टोर, गोल मार्केट, रुद्रपुर से 9 हजार रुपये।
2. अरोरा कन्फैक्शनरी, स्थित मॉडल कॉलोनी, गली नं. 3, रुद्रपुर से 6,500 रुपये
3. राजू किराना स्टोर, स्थित काशीपुर रोड, ग्राम महेशपुरा, रुद्रपुर से 5 हजार रुपये
4. दी केक एण्ड वेक्स स्थित घास मण्डी, आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर से 7,800/- का सामान लेकर फर्जी एप से भुगतान दिखाया गया लेकिन भुगतान नहीं किया गयज्ञ।
अनिल अरोरा ने उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संदीप पिल्खवाल के सुपुर्द की है।