बिग ब्रेकिंग जसपुर : सर्राफा व्यापारी से सरेशाम मारपीट कर लाखों की लूट

1
1497

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): अज्ञात लुटेरों ने जसपुर के एक सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर लाखों रुपए की नगदी एवं जेवर लूट लिए।

सरकारी अस्पताल के पीछे रहने वाले संजय वर्मा ने बताया कि उसकी रेहड़ में संजय ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान है। आज शनिवार को देर शाम लगभग 7 बजे वह अपने पुत्र अक्ष वर्मा (15 वर्ष) के साथ बाइक पर अपनी दुकान बंद करके जसपुर आ रहा था कि धर्मपुर पुलिस चौकी के पास फीका पुल बाईपास पर तीन सशस्त्र बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया तथा उसके और उसके पुत्र के साथ मारपीट कर फायरिंग की एवं उसके पास से लाखों रुपए की नकदी एवं जेवर छीन कर कर भाग गए।

पीड़ित व्यापारी संजय वर्मा ने बताया कि अभी पुलिस को केवल सूचना दी गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

प्रेस द्वारा मालूमात करने के दौरान कोतवाल साहब का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। धर्मपुर चौकी इंचार्ज केसी आर्या ने दूसरे फोन पर कॉल आ रही है, अभी बात करता हूं, कहकर फ़ोन काट दिया।

घटना के बाद से जसपुर के समस्त सर्राफा व्यवसाई अपने आप को असुरक्षित सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से घटना का शीघ्र खुलासा कराए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here