विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम / ब्लॉक जांच अधिकारी काशीपुर डॉ. अमरजीत साहनी द्वारा नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ नगर क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल में डेंगू मरीज की सूचना पर नगर के चार अस्पतालों का निरीक्षण किया गया।
1. स्पर्श अस्पताल, मुरादाबाद रोड में डेंगू के मरीज की जांच रिपोर्ट्स के अनुसार पुष्टि नहीं हुई। टॉयलेट की टोंटी टूटी हुई पाई गई, डस्टबिनों में बड़ी मात्रा में गंदगी पाई गई। जिस कारण 5000 रुपये का जुर्माना घोषित कर नोटिस कार्रवाई की गई।
2. मुरादाबाद रोड पर स्थित अनमोल हॉस्पिटल में जांच के दौरान रिपोर्ट के अनुसार डेंगू स्पष्ट नहीं पाया गया। मेडिकल बेस्ट तथा गंदगी पाई गई। जिस कारण 5000 रुपये का जुर्माना नोटिस जारी किया गया।
3. केवीआर हॉस्पिटल मुरादाबाद रोड पर एक मरीज जिसकी प्लेटलेट्स 42,000 पाई गईं। जांचों के अनुसार डेंगू स्पष्ट नहीं पाया गया। कैंटीन में गंदगी पाई गई। जिस कारण 5000 रुपये का जुर्माना घोषित कर नोटिस जारी किया गया।
4. सहोता अस्पताल मुरादाबाद रोड पर जांच के दौरान किसी भी मरीज के डेंगू पॉजीटिव पाए जाने की पुष्टि नहीं हो पाई तथा सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक पाई गई।
जांच टीम में डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल सलीम तथा विक्रांत यादव शामिल थे।