रजनेश सिंह
एटा (अलीगंज) : अलीगंज जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की छात्रा अनुराधा ने मंडलीय कला उत्सव प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
आपको बता दें कि अलीगढ़ मंडल के माहेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंडलीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनता इंटर कॉलेज की छात्रा अनुराधा ने पारंपरिक लोक गायन विधा में अपनी कला का प्रदर्शन दिखाकर मंडल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज के साथ-साथ पूरे जिले का नाम मंडल स्तर पर रोशन किया। अनुराधा को शिक्षिका ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. डीके सिंह होनहार छात्रा का हौसला बढ़ाया तथा समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अनुराधा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।