सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एक बुजुर्ग दम्पत्ति को लूटने पहुंचे 4 लुटेरों को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। नगर निगम सेलाकुई में कार्य करने वाला कर्मचारी घटना का मास्टर माइण्ड निकला। वह बुजुर्ग दम्पत्ति का परिचित था और उसे बुजुर्ग दम्पत्ति की पूरी दिनचर्या की जानकारी थी। जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश में उसने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग दम्पत्ति के घर में लूट की योजना बनाई थी।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 चाकू व मोटर साइकिल बरामद की है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
आपको बता दें कि दिनांक 13-10-2024 को सभावाला, सहसपुर निवासी शमशेर सिंह पुत्र स्व. फूल सिंह ने थाना सहसपुर में तहरीर देकर बताया कि सुबह लगभग 5 बजे वह अपने घर के बाहर टहलते हुए पौधों को पानी दे रहे थे, इस दौरान एक युवक ने पीछे से आकर उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा उसके साथ 2 अन्य युवकों द्वारा उनके हाथ-पैर बांधकर मुंह मे कपडा ठूंस दिया, जिससे वो चिल्ला न सकें। अभियुक्तों द्वारा उनके बगल में चाकू लगाकर उन्हें धमकाते हुए घर में रखी नगदी व जेवर उनके हवाले करने की बात कही गयी तथा उन्हें घसीटकर घर की रसोई के दरवाजे तक ले गये।
शमशेर सिंह ने बताया कि इस दौरान घर में बंधे कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी जागकर बाहर आ गई। तीनों व्यक्तियों द्वारा उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई, इस बीच उनकी पत्नी के चिल्लाने से घर में काम करने वाली नौकरानियां जाग गई तथा उनकी पत्नी द्वारा हिम्मत दिखाते हुए घर में बंधे कुत्ते को खोल दिया, जिससे तीनों व्यक्ति मौके से भाग गये।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी अजय सिंह द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के नेतृत्व में 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में दिनांक 23-10-2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ विपिन उर्फ पोपिन को सभावाला तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
प्रदीप कुमार से पूछताछ के दौरान घटना में शामिल 3 अन्य अभियुक्तों के समबन्ध में जानकारी प्राप्त हई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 3 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. प्रदीप कुमार उर्फ विपिन उर्फ पोपिन (22 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम अम्बेटा, इस्माइलपुर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उ.प्र.। हाल निवासी जमनपुर, थाना सेलाकुई, देहरादून।
2. आकाश कुमार उर्फ कुनाल (22 वर्ष) पुत्र मूनर निवासी ग्राम महमूदपुर नगली, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ.प्र.।
3. राजन (23 वर्ष) पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम महमूदपुर नगली, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ.प्र.।
4. अमित कुमार वाल्मिकी (25 वर्ष) पुत्र इशम सिंह निवासी तिपरपुर, जंगलात बैरियर के पास, थाना सहसपुर, देहरादून।