फायरिंग करके हो गये थे फरार, पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार

0
302

लालकुआं (महानाद) : विगत दिनों हल्दूचौड़ में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले 2 अभियुक्तों को लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी तक कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।

आपको बता दें कि दिनांक 22.10.2024 को थाना लालकुआं में कैलाश चन्द्र पुत्र स्व. पूरन चन्द्र निवासी दौलिया नं. 1, हल्दूचौड़, लालकुआं ने तहरीर देकर बताया था कि दिनांक 22.10.2024 को ग्राम देवरामपुर में आपूर्ति निरीक्षक मोहत कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा बहस की जाने लगी, जब उन्होंने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोग उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। जिसके बाद वह अपनी दुकान दौलिया, हल्दूचौड़ पहंुचे तो पीछे से 3 कारों में मोहित जोशी, राजू पाण्डे, कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी तथा उनके 1-2 अन्य साथियों ने आकर उनपर हमला तथा पथराव किया और उनमें से किसी व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायरिंग की गयी की गयी, उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी।

तहरीर के आधार पर धारा191(2)(3)/109/352/351(3) बीएनएस बनाम मोहित जोशी व अन्य पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई गौरव जोशी के सुपुर्द की गयी ।

उक्त मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त वाहनों/पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद कर जेल भेजा गया था। आज दिनांक 29.10.2024 को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश के क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा सीओ लालकुआं दीपशिखा के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त में वांछित /नामजद अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा 1- सूरज भट्ट (26 वर्ष) पुत्र मोहन चन्द्र भट्ट निवासीकृहिम्मतपुर चौम्बाल, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, लालकुआँ तथा 2- मोहित जोशी (29 वर्ष) पुत्र कृष्णानन्द जोशी निवासी देवरामपुर, मोटाहल्दू, लालकुआं, जो घटना कारित करने के बाद से फरार चल रहे थे को अथक प्रयास के उपरांत खुर्पिया फार्म, बेरीपड़ाव के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर दिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डीआर वर्मा, एसआई गौरव जोशी, एएसआई प्रेम बल्लभ जोशी तथा कां. अनील शर्मा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here