अपनी ही गारंटी पूरी करने में नाकाम हुई कांग्रेस, अध्यक्ष खड़गे ने की आलोचना

0
696

महानाद डेस्क : चुनावों के दौरान सत्ता हासिल करने के लिए दी गई फ्री की गारंटियों को पूरा करने में कांग्रेस नाकाम साबित हो रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि ‘उतना ही वादा कीजिए, जितनी पूरी हो जाए।’ आपको बता दें कि कनार्टक कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बयान दिया था कि राज्य सरकार ‘शक्ति’ गारंटी योजना की समीक्षा करेगी। इस गारंटी योजना के तहत कर्नाटक में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलती है।

बता दें कि बुधवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि सरकार ‘शक्ति’ योजना पर फिर से विचार करेगी, क्योंकि प्रदेश की कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए पेमेंट करने की इच्छा व्यक्त की है। इसी बयान पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उप मुख्यमत्री की खिंचाई करते हुए तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में कहा है कि कर्नाटक में 5 गारंटी हैं। अब आपने (डीके शिवकुमार) कहा कि आप एक गारंटी छोड़ देंगे। समीक्षा की बात कहकर आपने संदेह पैदा कर दिया है।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खड़गे साहब को बहुत ज्ञान आ गया है, बहुत कुछ स्वीकार किया है, मन में सवाल आया, पहला पाठ अपने नेता राहुल गांधी को पढ़ाया कि नहीं, गभीर सवाल उठ रहे हैं, राहुल गांधी की खटाखट योजनाओं का क्या होगा। प्रसाद ने कहा ‘राहुल गांधी ने हिमाचल में क्या क्या बोला था, अब देखिये क्या हाल हुआ है, टॉयलेट टैक्स लगा दिया और अब वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं, गरीबी हटाओ का नारा दिया था, क्या हुआ? कर्नाटक में 5 गारंटी की घोषणा की गई थी लेकिन हुआ क्या? हो क्या रहा है वहां? कर्नाटक में फ्री बस को रिव्यू करने की बात कही जा रही है।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष के जरिए पहली बार स्वीकार कर लिया है। झारखंड में जनता के आंखों में धूल झोंकने की बात की जा रही है। इस बयान के बाद खड़गे और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने तेलंगाना, कर्नाटक की जनता की आखों में धूल झोंकी है। कांग्रेस की सच्चाई सामने आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here