मां बनी हत्यारी, नौकर के साथ मिलकर करवा दी बेटे-बहू की हत्या

0
752

करौली/राजस्थान (महानाद) : पुलिस ने बेटे-बहू की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की मां सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बेटे-बहू की हत्या की साजिश मां ने ही रची थी। दरअसल बेटे और बहू दोनों के ही अलग-अलग अवैध संबंध चल रहे थे। समाज में इज्जत खराब होने के भय से मां ने अपने भाई और नौकर के साथ मिलकर बेटे और बहू को मौत के घाट उतार दिया।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ अनुज शुभम ने बताया कि ललिता ने अपने बेटे विकास और बहू दीक्षा को कई बार अलग-अलग अवैध संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उन्होंने अपने बेटे-बहू से अपने-अपने अवैध संबंध खत्म करने को कहा, लेकिन दोनों नहीं माने जिस पर ललिता ने अपने भाई रामबरन के साथ मिलकर अपने बेटे और बहू की हत्या की साजिश रच डाली।

साजिश के तहत विकास और दीक्षा की हत्या करने के लिए ललिता के भाई और विकास के मामा रामबरन ने पिछले महीने एक पुरानी कार और एक पिस्तौल खरीदी और इस साजिश में अपने ड्राइवर चमन खान को भी शामिल कर लिया। रामबरन और चमन खान ने मिलकर कई सुनसान और दुर्घटना संभावित इलाके तलाशे जहां वह दोनों की हत्या कर सकें। कुछ दिन पहले रामबरन ने चमन खान को अपनी कार से विकास के आगरा स्थित गांव भेजा, जहां चमन खान ने उन्हें कार से एक्सीडेंट कर मारने की प्लानिंग बनाई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

इसके बाद, 29 अक्टटूबर रामबरन के कहने पर चमन खान दोनों बेटे-बहू को कैला देवी मंदिर ले गया। कार विकास चला रहा था। मंसलपुर के भोजपुर गांव के पास एक सुनसान जगह पर चमन खान ने उसे कार रोकने को कहा। इसके पश्चात वह इंजन चेक करने के बहाने कार से बाहर निकल आया। थोड़ी देर में रामबरन भी वहां पहुंच गया और दोनों ने विकास और दीक्षा की गोली मारकर हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here