सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार कोतवाली रामनगर ऑपरेशन रोमियो चलाकर 101 लोगों को हिरासत में लिया गया।
आपको बता दें कि एसएसपी के आदेश के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन में सीओ रामनगर व हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें प्रथम टीम में – थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसएसआई प्रथम मौ. यूनुस, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, सुनील धानिक, राजकुमारी व अन्य कर्मचारीगण मय पीएसी तथा द्वितीय टीम में सीओ रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा, एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एसआई तारा सिंह राणा, जोगा सिंह, रेनू व अन्य कर्मचारीगण मय पीएसी तथा तृतीय टीम में (मेडिकल/ देखरेख टीम) – थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, गणेश जोशी व अन्य कर्मचारीगण मय पीएसी कर्मचारीगणों का गठन किया गया।
उक्त तीनों टीमों द्वारा एमवी एक्ट के अन्तर्गत रेट्रो साइलेन्सर चला रहे वाहनों को सीज किया गया तथा पुलिस एक्ट के अन्तर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट मे वैधानिक कार्यवाही करते हुए 101 चालान कर उन्हें हिरासत में लेकर डिग्री कॉलेज को अस्थायी हवालात बनाते हुए उनसे 25,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूलने के बाद हिदायत देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।