पौड़ी में तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, 30 वर्षीय युवक था सवार…

0
162

Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नही रहा है। लगातार हादसों की खबरे सामने आ रही है। ताजा मामला पौड़ी के धुमाकोट थाना क्षेत्र से आया है। यहां आज एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा गोलीखाल कस्बे के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां कार बेकाबू होकर करीब 300 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर युवक को कार से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक की पहचान धुमाकोट के गांव सुदोला बाखर निवासी अभिषेक (30) पुत्र देशराज सिंह के रूप में हुई है। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए है।