वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप को लेकर बड़ा आदेश जारी, हुई ये कार्रवाई…

0
290

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शासन ने सीएम धामी के निर्देश पर अब एक और अधिकारी पर गाज गिरी है।  अरुणेंद्र, कोटिया के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

मिली जानकारी के अनुसार  उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी विवेक स्वरूप, मुख्य वित्त अधिकारी, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय देहरादून को तत्काल प्रभाव से वर्तमान में आवंटित समस्त पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशालय कोषागार पेंशन एवं हकदारी देहरादून में अग्रिम आदेशों तक सम्बद्ध किया गया।  इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए है। ये कार्रवाई ट्रांसफर आदेश न मानने के कारण की गई है।

गौरतलब है कि वित्त सेवा के अधिकारी विवेक स्वरूप जनवरी में हुए ट्रांसफर आदेश का उल्लंघन कर आयुर्वेद निदेशालय में ही जमे थे। मामले में अब सीएम धामी ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिस पर एक्शन लेते हुए शासन ने उन्हें समस्त पदभार से अवमुक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here