आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शहर के सर्राफा व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक आढ़ती, उसकी पत्नी व बेटे पर सरकारी जमीन का सौदा कर 12.61 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आढ़ती सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौहल्ला काजीबाग, निवास नगर निवासी शक्ति प्रकाश अग्रवाल पुत्र स्व. मूल प्रकाश अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने वर्ष 2020 में महेशपुरा रामनगर रोड स्थित एक जमीन का सौदा ग्यारह करोड छियालीस लाख छत्तीस हजार रुपये में देवस्थली निवासी रघुनाथ अरोरा उसकी पत्नी मीना अरोरा व पुत्र विराट अरोरा के साथ किया था। जिसका एरिया लगभग 47765 वर्ग फुट के आसपास है।
शक्ति प्रकाश ने बताया कि गवाहान की उपस्थिति में एक करोड़ रुपये) सौदे वाले दिन रघुनाथ अरोरा को नकद दे दिये गये थे। शेष रकम दस करोड़ इक्यासी लाख चौबीस हजार एक सौ सत्तावन रुपये मय ब्याज के रघुनाथ अरोरा पुत्र बहादुर चन्द्र, विराट अरोरा पुत्र रघुनाथ अरोरा व मीना अरोरा पत्नी रघुनाथ अरोरा को प्रदान कर दिये गये। यह रकम उन्होंने अपने मिलने वालों व रिश्तेदारों से लेकर रघुनाथ अरोरा व उनकी पत्नी और पुत्र को दी थी।
शक्ति प्रकाश ने बताया कि रकम का भुगतान बैंक के माध्यम से व नकद व गोल्ड के रूप में दिये गये चूंकि मैं सम्पूर्ण रकम बैंक के माध्यम से देना चाहता था परन्तु रघुनाथ अरोरा व विराट अरोरा द्वारा कहा गया कि वह बैंक के माध्यम से कम रकम लेंगे व शेष रकम नकद व गोल्ड के रूप में लेंगे। सम्पूर्ण रकम प्राप्त होने के उपरांत इन तीनों ने आज तक उक्त जमीन का बैनामा नहीं कराया व टालमटोल कर रहे हैं।
शक्ति ने बताया कि इसके पहले रघुनाथ अरोरा ने एक अन्य जमीन बेचने बावत वर्ष 2019 में एक सौदा किया। उक्त जमीन का मुआयदा बय दिनांक 10.5.2019 को रघुनाथ अरोरा द्वारा गवाहान की उपस्थिति में लिखा गया। जिसकी कीमत एक करोड एक लाख रुपये तय पाई गई जिसमें 50 हजार रुपये नगद उसी दिन रघुनाथ अरोरा को दिये गये थे तथा अस्सी लाख रुपये रघुनाथ अरोरा को और दे दिये गये। शेष बीस लाख पचास हजार रुपये 10 मई, 2022 तक देना तय पाया गया। उनके द्वारा कई बार रघुनाथ अरोरा से अपनी बकाया रकम का चैक लेकर बैनामा कराने का आग्रह किया गया परन्तु वह नहीं माने और टालमटोल व बहानेबाजी करते रहे। जब मुझे इस बावत शक हुआ तो मैने दिनांक 2.6.2022 को उपरोक्त जमीन की ऑनलाइन खतौनी निकाली तो पता चला कि रघुनाथ अरोरा, विराट अरोरा ततथा मीना अरोरा ने मुझे सरकारी भूमि का सौदा कर दिया।
शक्ति प्रकाश ने बताया कि इस प्रकार इन लोगों ने एक कूट रचित मुआयदावय बनाकर मेरी रकम हड़प ली। अब मैं अपनी दोनों रकम वापस मांगता हूं तो यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते है कि अगर तुमने रकम वापस मांगी तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। ये लोग बैनामा करने के एवज में दो करोड़ रुपये की अवैध मांग कर रहे हैं और हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।
शक्ति प्रकाश ने आरोप लगाया कि रघुनाथ अरोरा, विराट अरोरा व मीना अरोरा गिरोहबंद शातिर अपराधी हैं। यह लोग कूट रचित दस्तावेज बनाकर कई लोगों की रकम हड़प लेते हैं और बैनामें नहीं करते हैं। लोगों को सरकारी जमीन भी बेच देते हैं जिस कारण लोग इनसे डरने लगे हैं। साहूकारा अधिनियम में कोई लाईसेंस इनके पास नहीं हैं यह ब्याज का काम करते है और हमारे दोनों मुहायदा बय के बाद लगभग 35 लाख रुपये का ब्याज ले चुके हैं। इनके द्वारा रेनवो मल्टीलेबिल कम्पनी बनाकर पूर्व में काशीपुर व अन्य शहरों के लोगों को ठगा गया है। ये उस कम्पनी में डायरेक्टर थे और इनके ऊपर एफआईआर सं. 283 / 2011 धारा 420, 467, 468, 471 थाना कोतवाली व कानपुर में एफआईआर सं. 32 /15 थाना आरओपी धारा सदर देहरादून में धारा 420,467,468, 471,506 आईपीसीमें दर्ज है तथा उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों में इनके विरुद्ध धोखाधडी के मुकदमे पंजीकृत हैं।
शक्ति प्रकाश ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसकी रकम कदलवाने की गुहार लगाई है।