काल के गाल में समाया बस से लघुशंका के लिए उतरा व्यक्ति

0
1823

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना क्षेत्र में आधी रात को लघुशंका के लिए बस से उतरे एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलनक पर पुलिस लावारिस खड़े ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

आपको बता दें कि ग्राम अतरिया, जनपद कैलाली, नेपाल निवासी हरि बहादुर (60) पुत्र भगी सिंह पिछले लगभग 40 वर्ष से धमोली रोड, राजपुरा, पटियाला, पंजाब में चौकीदारी करता था। लगभग तीन माह बाद वह अपनी पत्नी के साथ परिजनों से मिलने के लिए बस में सवार होकर नेपाल जा रहा था। इस दौरान मंगलवार की रात्रि लगभग 2 बजे कुंडा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी इलाके में टोल बूथ के करीब बस रुकने पर लघुशंका के लिए बस से नीचे उतरा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 20टी/9838 ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मृतक की पत्नी को जब पति की मौत की भनक लगी तो वह दहाड़े मार कर रोने लगी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लावारिस हालत में खड़े ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां से बुधवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं, जिसमें एक पुत्री अभी अविवाहित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here