सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने गांजा बेचकर 100 के 200 कर रही महिला को गांजे के 34 पैकेटों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में ‘‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के अन्तर्गत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देशानुसार सीओ रामनगर तथा कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आशा उर्फ हमीदा पत्नी नन्हे त्यागी निवासी नई बस्ती, गुलरघट्टी, रामगनर के घर की तलाशी ली गयी तो घर से 34 पैकेट (0.466 ग्राम) अवैध गांजे के बरामद हुये। जिसके आधार पर हमीदा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर हमीदा ने बताया कि मैं और मेरा परिवार कई सालो से गांजे का काम करता है। हम गांजे के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं। गांजे की एक पुड़िया को मैं 100 रुपये की मंगाती हूँ तथा यहाँ घर पर 200 रुपये में बेचती हूँ।
पुलिस टीम में एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एसआई सुरभि, हे.कां. नसीम अहमद, संजय कुमार तथा रक्षा रौतेला आदि शामिल थे।