बाईक और कार की भीषण टक्कर में युवक की मौत एक घायल…

0
89

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे थम नहीं रहे है। बड़े हादसे की खबर भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल है। जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा गरमपानी के पास झूला पुल पर हुआ है। यहां हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक कार तथा अल्मोड़ा से कैंची धाम जा रही एक बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़तं हो गयी। भिड़तं इतनी जोरदार थी कि कार तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक चालक सड़क से नीचे की तरफ खेतो में जा गिरा। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया है।

मृतक की शिनाख्त  मनीष सिंह बनकोटी पुत्र अनिल बनकोटी उम्र 21 वर्ष निवासी ठुंगाधार अल्मोड़ा के रूप में हुई है। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वहीं दिवांशु रावत पुत्र मनोहर रावत उम्र 16 वर्ष निवासी ठुंगाधार अल्मोडा गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं जवान बेटे मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here