काशीपुर : एमपी चौक पर युवक ने शादीशुदा महिला के साथ छेड़छाड़ कर दिया शादी का ऑफर

0
1113

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक शादीशुदा महिला ने एक युवक पर उसके साथ छेड़छाड़ कर शादी करने का ऑफर देने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर केआधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जसपुर क्षेत्र के एक ग्राम निवासी शादीशुदा महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका काशीपुर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। विगत 21.08.2023 को वह कोर्ट में तारीख पर आई थी। एक युवक ने उसका कोर्ट से पीछा करना शुरु कर दिया। वह अपना नाम मोहित बता रहा था। मैंने उसे नजर अन्दाज कर दिया लेकिन वह कोर्ट से निकलने के बाद भी मेरा पीछा करता रहा।

महिला ने बताया कि इसके बाद वह 2.09.2023 को उसकी काशीपुर कोर्ट में तारीख थी। जब वह जसपुर से आ रही थी तो सुबह के लगभग 11ः30 बजे उक्त मोहित उसे महाराणा प्रताप चौक, काशीपुर में पुल के नीचे, बैंक के सामने जबरन बात करने पर उतारू हो गया तथा अश्लील व गन्दी-गन्दी बातें करने लगा। मोहित ने उससे कहा कि तुम्हारा मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। मुझे पता है कि तुम्हारे जेठ द्वारा तुम्हारा बलात्कार किया गया है। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ और मैं तुम्हारे परिवार का सारा खर्च उठाऊँगा। तुम्हारे को सिर्फ धर्म परिवर्तन करके हिन्दू धर्म में आना है। मैं जितने पैसे की जरूरत है वह मैं तुम्हें दूंगा।

महिला ने जब इसका विरोध किया तो वह उसे जबरन डरा-धमका कर पुल के नीचे बातें करना लगा व उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसके द्वारा विरोध करने व चिल्लाने पर वह उससे दूर हो गया। उसने कहा कि तुम्हारा मो. नं. भी मेरे पास है। दिनांक 02.09.2023 को लगभग 2-3 बजे के बीच में मोहित ने उससे मोबाइल पर बात की। वह उससे मिलने के लिए बार-बार जिद कर रहा था और कह रहा था कि तुम मुझसे जितना चाहो पैसा ले लो लेकिन मेरे से दोस्ती कर लो। तुम जो चाहो वो मैं दूंगा। वह बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। कह रहा है कि तुमको मैं काशीपुर में कमरा लेकर दूंगा। उसमें मैं और तुम रहेंगे।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त मोहित के खिलाफ धारा 354/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here