विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नशे की पूर्ति के लिए बाइक छीनने के लिए तमंचा लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि एसआई मनोज सिंह धौनी एएसआई अजीत सिंह व कां. तारा के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे करबला मैदान के पास पहुंचे तो मैदान के पश्चिमी छोर पर स्थित खण्डहर की तरफ एक व्यक्ति खड़ा था, उन्होंने अपनी कार रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह भागने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हनी (22 वर्ष) पुत्र सुखदेव निवासी जामा मस्जिद वाली गली, बांसफोड़ान, काशीपुर बताया।
पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ। अवैध तमंचे के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह नशा करने का आदी है, राह चलते लोगों को डरा-धमका कर बाइक छीनने तथा पैसे कमाने के लालच में यह तमंचा रखा हुआ है तथा सुनसान जगह पर यह काम करने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया।
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने हनी के खिलाफ धारा 3/25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।