मोबाइल की डिलीवरी करने आये युवक को लूटकर की हत्या, उसी के बैग में भरकर नदी में फेंकी लाश

1
882

लखनऊ (महानाद) : यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट में मोबाइल की डिलीवरी देने आये युवक की तीन युवकों ने गला दबा कर हत्या कर उससे 1 लाख रुपये कीमत के दो मोबाइल लगभग 35 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद उन्होंने डिलीवरी बॉय के बैग में ही उसका शव डाला और बाराबंकी के माती इलाके में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया।

आपको बता दें कि अमेठी के जामो निवासी भरत कुमार प्रजापति (32 वर्ष) अपनी पत्नी अखिलेश कुमारी के साथ चिनहट इलाके में सतरिख रोड स्थित सविता विहार में रहकर इंस्टा कार्ड प्रा. लि. कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। 24 सितंबर की दोपहर को भरत 49 ग्राहकों का सामान डिलीवर करने कंपनी के दफ्तर से निकला लेकिन फिर वापिस नहीं लौटा। देर रात तक भरत के न लौटने पर हब इंचार्ज आदर्श कोष्टा ने उसके परिजनों को उसके लापता होने की जानकारी दी तथा चिनहट थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

चिनहट थाना पुलिस ने भरत की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसके मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली। उसकी आखिरी लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल चेक की तो भरत के नंबर से आखिरी कॉल हिमांशु और गजानन के मोबाइल पर की गई थी। जिस पर पुलिस ने इन दोनों की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि उस शाम दोनों की लोकेशन माती में नहर के पास थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उससे साफ पता चल गया कि डिलीवरी बॉय भरत गजानन के घर के अंदर तो गया लेकिन फिर बाहर नहीं आया। इसके बाद आरोपी एक कार में भरत का बैग रखकर जाते दिखे। इसके बाद पुलिस का शक उन पर पुख्ता हो गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो भरत की हत्या का खुलासा हो गया।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की वारदात को देवा रोड स्थित बाबा अस्पताल के पास घर में अंजाम दिया गया था। हिमांशु कनौजिया ने अपने फोन से दोनों मोबाइल ऑर्डर किए थे। 24 सितंबर की दोपहर जब भरत ने कॉल किया तो उसने गजानन से कांफ्रेंसिंग पर उसकी बात कराई। गजानन ने कहा कि मोबाइल फोन वह रिसीव कर लेगा। जब दोपहर को भरत मोबाइल लेकर पहुंचा तो गजानन और आकाश ने उसे घर के अंदर खींच लिया और फिर उसकी हत्या कर दोनों मोबाइल और उसके पास के पैसे लूट लिए।

डीसीपी ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने भरत की लाश के टुकड़े कर भरत के बैग में ही उसकी लाख भरी और फिर नहर में फेंक आये।

वहीं, भरत के पिता राम मिलन ने बताया कि हत्यारोपी गजानन पहले भरत के साथ उसकी कंपनी में काम कर चुका है। ऐसे में पुलिस इस पहलू पर भी तफ्तीश कर रही है कि हत्या की वजह कुछ और तो नहीं है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here